अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण ब्लॉक सभा धारूहेड़ा व नाहड़ के प्रधान पद के लिए घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत नामांकन प्रक्रिया हुई. जानकारी देते हुए जिला सभा रेवाड़ी के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी धीरज शर्मा जांगड़ा ने बताया कि दोनों ही ब्लॉक से केवल एक-एक नामांकन प्राप्त होने के कारण धारूहेड़ा ब्लॉक से चुनाव अधिकारी ओपी शर्मा व देवेंद्र शर्मा ने मा. राम अवतार जांगिड़ सुपुत्र राम कुमार निवासी धारूहेड़ा व नाहड ब्लॉक से विशेषर दयाल सुपुत्र मनोहर लाल निवासी कोसली को चुनाव अधिकारी ईश्वर सिंह व पवन कुमार ने निर्वाचित घोषित किया.
दोनों ही ब्लॉक अध्यक्षों को चुनाव अधिकारियों ने समाज के गणमान्य बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में प्रमाण पत्र देकर उन्हें बधाई दी, इस मौके पर मुख्य रूप से जिला प्रधान कंवर सिंह, महेंद्र जांगिड़ धारूहेड़ा ,खुशीराम जांगिड़ धारूहेड़ा, सुभाष ,केदारनाथ संगवाडी, गिरधारी लाल व महावीर प्रसाद कोसली मौजूद रहे!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें