Banka News: जिला पदाधिकारी, बांका के द्वारा अभियोजन की की गई समीक्षात्मक बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिला पदाधिकारी, बांका के द्वारा अभियोजन की समीक्षात्मक बैठक की गई, जिसमें लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक, जिला अभियोजन पदाधिकारी एवं उनके अधीनस्थ अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी एवं सहायक अभियोजन पदाधिकारी  के साथ बैठक में उपस्थित थे। साथ ही स्पीडी ट्रायल कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा सभी से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अभियोजकों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात ई-प्रोसक्शन पोर्टल पर दैनिक कार्यों को कई अभियोजकों द्वारा अपलोड नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा उन्हें निर्देश दिया गया कि श्री संजय कुमार सुमन सहायक अभियोजन पदाधिकारी जिनका e-prosecution पोर्टल पर दैनिक कार्य को अपलोड करने की उपलब्धि 

ठीक है, उनसे संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर ले। सरकार इस बिंदु पर काफी गंभीर है एवं सरकार से इसे अद्यतन करने का बार-बार निदेश प्राप्त हो रहा है। बैठक में कांडों के निष्पादन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। सभी अभियोजकों द्वारा बताया गया कि कई न्यायिक पदाधिकारियों का स्थानांतरण आदेश प्राप्त हो जाने के कारण न्याय निर्णय पारित नहीं किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा कनविक्शन रेट  कम होने पर खेद प्रकट किया गया। कई अभियोजकों द्धारा बताया गया कोर्ट में जो केस अंतिम स्टेज में है सूचक एवं चिकित्सक व अन्य गवाह की उपस्थिति नहीं होने के कारण कांड के निष्पादन में कठिनाई हो रही है। जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा चिकित्सक, सूचक  व अन्य गवाह के संबंध में दिए गए पत्र की प्रति बैठक में मौजूद विधि शाखा पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  मुख्यालय को  देने का निर्देश दिया गया एवं इन दोनों पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा  निर्देशित किया गया कि चिकित्सक, सूचक व गवाह की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित कराएं। जिला पदाधिकारी द्वारा अगली बैठक में साभी  अभियोजकों के कार्य की प्रगति को पीपीटी द्वारा प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया गया। अन्य सुझाव व निर्देश प्रभारी पदाधिकारी विधि  एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय द्वारा भी सभी अभियोजकों को  दिया गया। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति