ग्राम समाचार,बाराहाट,बांका। प्रखंड क्षेत्र के सबलपुर बाजार में गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ रविन्द्र नारायण , जिला परिषद उपाध्यक्ष नीलम सिंह,सबलपुर पंचायत समिति सदस्य करुणा देवी,सबलपुर उपसरपंच विद्या देवी ने संयुक्त रूप से किया ।स्वास्थ्य शिविर में डॉ0 रश्मि सीमा, डॉ0 रीता कुमारी, डॉ0 दिनेश कुमार, डॉ0 अमीन अहिन, डॉ0 कुमार संजय सुमन, डॉ0 संगीता कुमारी, एवं शिशु रोग विशेषज्ञ के द्वारा करीब 500 मरीज को देखा गया। साथ ही मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के बाद निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई। वही इस मौके पर जिला पार्षद
उपाध्यक्ष नीलम सिंह ने शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के निजी सहायक संजीव भगत के प्रयास की सराहना की।उन्होंने सिविल सर्जन से सबलपुर उप स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था दुरुस्त करने व डॉक्टर को नियमित सेवा देने के लिए आग्रह किया। वहीं स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित एनएम सीता कुमारी, गुंजन भारती, सविता कुमारी, निर्मला कुमारी, नीतू कुमारी, पूनम कुमारी, कुमारी बेबी के द्वारा दवाई वितरण किया गया। शिविर के सफल आयोजन में मुखिया निखिल बहादुर सिंह स्थानीय युवा गौतम यादव, मोनू सिंह, प्रिंस सिंह, छोटे लाल शर्मा, उदय भगत, नितिन भगत, राजीव गुप्ता, विशाल गुप्ता, कुणाल, राजेश कुमार, गोपाल कुमार, हरिओम कुमार, प्रीतम सहित अन्य युवाओं ने सराहनीय योगदान दिया।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें