Bhagalpur news:भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट, तिलकामांझी फाइटर्स ने मिर्जान किंग्स को 24 रनों से किया पराजित
ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में समाजसेवी बिजय कुमार यादव के सहयोग से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए तीसरे लीग मुकाबले में तिलकामांझी फाइटर्स ने मिर्जान किंग्स को 24 रनों से पराजित किया। मैच शुरू होने से पहले समाजसेवी बिजय कुमार यादव, बीडीसीए के संयोजक मो फारूक आजम ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच का टॉस तिलकामांझी फाइटर्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान विकास यादव ने 31 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 35 रन, कुणाल पीयूष ने दो चौके की मदद से 22 रन, आर्यन ने दो चौके की मदद से 15 रन बनाए। मिर्जान किंग्स की ओर से गेंदबाजी में आकाश आनंद ने 3 विकेट, विष्णु, पीयूष, विवेक व अभिषेक ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया। 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिर्जान किंग्स की टीम 16.1 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी में दीपक कुमार ने तेज खेलते हुए 38 गेंदों पर 6 चौके व दो छक्के की मदद से शानदार 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन टीम का कोई अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। तिलकामांझी फाइटर्स की ओर से गेंदबाजी में रवि झा ने 4 विकेट, कुणाल ने दो विकेट, विवेक और राजेश ने क्रमशः एक-एक विकेट लिया। तिलकामांझी फाइटर्स के रवि झा को 4 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बुधवार को सुबह 8 बजे से बूढ़ानाथ टाइगर्स बनाम मिर्जान किंग्स का मुकाबला होगा, वहीं दोपहर 1 बजे से चंपानगर वॉरियर्स बनाम तिलकामांझी फाइटर्स की भिड़ंत होगी। अंपायर की भूमिका अभय कुमार व राजेश मंडल ने निभाई। स्कोरर धर्मजय व अंकित थे। कॉमेंटेटर पीएन शेखर और मो सादिक हुसैन थे। मौके पर डॉ विश्वनाथ, संजय साह, प्रिंस यादव, कृष्ण कुमार पांडे उर्फ गुड्डू पांडे, सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, मो मेहताब मेहंदी, संजीव चौधरी, करुण सिंह आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें