ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में समाजसेवी बिजय कुमार यादव के सहयोग से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में 30 मई (सोमवार) को भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट का आगाज होगा। शनिवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में समाजसेवी बिजय कुमार यादव ने टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली पांचों टीमों के जर्सी को लॉन्च किया। इस दौरान मिर्जान किंग्स के कप्तान बासुकीनाथ, घंटाघर चैंपियंस के मो. अरशद हुसैन, तिलकामांझी फाइटर्स के विकास यादव, बुढ़ानाथ टाइगर्स के आनंद सिंह, चंपानगर वॉरियर्स के कुमार गौरव राज अपने-अपने टीम के खिलाड़ियों के साथ मौजूद थे। वहीं समाजसेवी बिजय कुमार यादव ने टूर्नामेंट का मैच टाईशीड भी जारी किया, जो निम्न प्रकार है।
(1) तिलकामांझी फाइटर्स बनाम बनाम घंटाघर चैंपियंन
तिथि- 30-05-2022
(2) बूढ़ानाथ टाइगर्स बनाम चंपानगर वॉरियर्स
तिथि- 30-05-2022
(3) घंटाघर चैंपियंन बनाम चंपानगर वॉरियर्स
(4) मिर्जान किंग्स बनाम तिलकामांझी फाइटर्स
(5) बूढ़ानाथ टाइगर्स बनाम मिर्जान किंग्स
(6) चंपानगर वॉरियर्स बनाम तिलकामांझी फाइटर्स
(7) चंपानगर वॉरियर्स बनाम मिर्जान किंग्स
(8) बूढ़ानाथ टाइगर्स बनाम घंटाघर चैंपियंस
(9) घंटाघर चैंपियंस बनाम मिर्जान किंग्स
(10) तिलका मांझी फाइटर्स बनाम बूढ़ानाथ टाइगर्स
फाइनल मैच
तिथि- 05-06-2022
इस मौके पर भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, डॉ जयशंकर ठाकुर, विजय शंकर, मो मेहताब मेहंदी आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें