ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में समाजसेवी विजय कुमार यादव के सहयोग से आयोजित होने वाले भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट को लेकर सोमवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में पांचों टीमों एवं 75 खिलाड़ियों की ऑक्शन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी विजय कुमार यादव ने पांचों टीम के नाम एवं 75 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट में पांच टीम शिरकत करेगी। जिसमें मिर्जान किंग्स, घंटाघर चैंपियंस, तिलकामांझी फाइटर्स, बूढ़ानाथ टाइगर्स और चंपानगर वॉरियर्स शामिल हैं।
भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली पांचों टीमों के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं।
मिर्जान किंग्स
(1) बासुकीनाथ (कप्तान)
(2) अभिषेक कुमार
(3) मयंक चौधरी
(4) विष्णु कुमार
(5) अमरजीत कुमार
(6) पीयुष कुमार सिंह
(7) विवेकानंद
(8) मो मेहसर आलम
(9) अमन केडिया
(10) दीपक कुमार
(11) आकाश आनंद
(12) दीपेश कुमार
(13) सुमित कुमार
(14) राकेश कुमार गुप्ता
(15) राहुल द्रविड़
घंटाघर चैंपियंस
(1) मो अरशद हुसैन (कप्तान)
(2) रक्षेंद्र रुद्र
(3) मो शहाबुद्दीन
(4) मो फैजान
(5) मो शैयद हीजाज उर्फ़ टुनमुन
(6) मो क्वामर आलम
(7) मो फरान अहमद
(8) अंकुर सिंहा
(9) बिहारी लाल शर्मा
(10) रोहित रमन
(11) मो हुसैन फैज
(12) मो नाजिस नियाज
(13) मो रिजवान रियान
(14) मो अकबर
(15) अभिनव कुमार सिंह
तिलकामांझी फाइटर्स
(1) विकास यादव (कप्तान)
(2) विवेक कुमार
(3) चंदन राय
(4) रवि रंजन झा
(5) शेखर आनंद
(6) राजेश पंडित
(7) आयुष कुमार
(8) चंदन कुमार सिंह
(9) विकास कुमार
(10) कुणाल पीयूष राज
(11) कुमार कृष्णा
(12) वीरू सिंह
(13) गौरव मानस
(14) आर्यन कुमार सिंह
(15) नीरज कुमार
बुढ़ानाथ टाइगर्स
(1) आनंद सिंह (कप्तान)
(2) सचिन कुमार
(3) रोशन कुमार
(4) गोविंदा कुमार
(5) रितेश भारती
(6) सचिन अंचल
(7) जस्टिन मरांडी
(8) मो सादिक सिद्दीकी
(9) आदित्य आनंद
(10) अमित कुमार
(11) अमन कुमार सिंह
(12) अनुभव सिंह
(13) समरजीन आदित्या
(14) सागर कुमार
(15) विशाल कुमार
चंपानगर वॉरियर्स
(1) कुमार गौरव राज (कप्तान)
(2) सूर्यवंश
(3) संतोष चक्रवर्ती
(4) अमन प्रतीक
(5) दीपक कुमार
(6) बिट्टू कुमार सिंह
(7) अंकुश कुमार
(8) सचिन भारद्वाज
(9) संजय कुमार
(10) बादल कुमार
(11) भानु कुमार
(12) राकेश कुमार उर्फ काजू
(13) शिट्टू कुमार
(14) सौरभ सिंह
(15) सुयश झा
इस मौके पर समाजसेवी विजय कुमार यादव ने बताया कि भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट के मैचों की तिथि गुरुवार को घोषित कर दी जाएगी। मौके पर भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, कोषाध्यक्ष डॉ जयशंकर ठाकुर, मो हसन खान, मो मेहताब मेहंदी आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें