Bhagalpur news:एनटीपीसी कर्मियों ने प्रभात फेरी निकाल कर भारत को तंबाकू मुक्त बनाने का किया आह्वान


ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एनटीपीसी कहलगाँव में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभात फेरी पीटीएस आवासीय परिसर में परिक्रमा  करते हुए दुर्गा पंडाल परिसर में जाकर एक सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरिंदम सिन्हा मुख्य महाप्रबंधक ने उपस्थित दीप्तिनगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी में तंबाकू मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कई गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनाई है। आज के समय में युवा पीढ़ी तम्बाकू उत्पादों के गिरफ्त में आकर स्वयं को कमजोर और समाज को खोखला करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तंबाकू के प्रयोग से न केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होता है। बल्कि व्यक्ति की सामाजिक छवि भी धूमिल होती है। इससे कैंसर जैसी भयावह बीमारी होने की आशंका रहती है। इसे रोकने के लिए जागरुकता की जरुरत है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रदीप्त कुमार महापात्रा महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि तंबाकू का सेवन मुख, फेफड़ा, गला, कंठ, गुर्दे आदि स्थानों में कैंसर पैदा कर सकता है। इनके सेवन से हृदय एवं रक्त संबंधी बीमारियां खतरा बढ़ जाता है। व्यक्ति को स्वयं व आस-पास के लोगों को धूम्रपान करने से शीघ्र छोड़ने के लिए सार्थक प्रयास करना होगा। सुष्मिता मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जीवन ज्योति चिकित्सालय ने लोगों को बताया कि तंबाकू उत्पादों जैसे गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि की आदत धीरे धीरे इंसान को होती है और आगे चलकर यह आदत नहीं छूटती। आमजन के स्वास्थ्य के लिए परेशानी बन चुके तंबाकू के नुकसान एवं इसकी भयावहता के बारे में बताकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी को तम्बाकू छोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जीवन ज्योति चिकित्सालय के ओपीडी में एनटीपीसी चिकित्सकों की टीम द्वारा ध्रूमपान करने वाले रोगियों के हृदय रोग, कैंसर, फेफड़ों की बीमारी और मधुमेह से पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य जांच भी किया गया। उधर सुजाता ऑडिटोरियम में अपराह्न में डॉ. सुरंजन मुखर्जी, पुलमोनोलॉजिस्ट, अमिली, कोलकाता द्वारा प्रेक्षागृह के सभागार में तंबाकू के उपयोग से हानिकारक और घातक प्रभावों के साथ साथ उनके उपचार से संबन्धित जानकारी दीप्तिनगर वासियों को विस्तार से बताया। इस अवसर पर सभी  महाप्रबंधकगण के साथ-साथ परियोजना के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, युनियन एवं एसोसियेशन के प्रतिनिधिगण के साथ साथ बड़ी संख्या में दीप्तिनगर वासी उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति