ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में एक सौ दिवसीय पठन अभियान कार्यक्रम की शुरुआत के लिए मंगलवार को प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया गया। सीएनडी हाई स्कूल परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद ईशा के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि 100 दिवसीय पठन अभियान से बच्चों के पठन कौशल का विकास होगा। इसके तहत प्रत्येक सप्ताह के लिए अलग-अलग गतिविधि निर्धारित की गई है। बाल वाटिका से कक्षा
दूसरी तक पहला समूह, तीसरी कक्षा से पांचवी कक्षा तक दूसरा समूह और छठी से आठवीं कक्षा तक बच्चों के लिए तीसरा समूह बनाया गया है। प्रत्येक समूह के लिए कक्षा बार साप्ताहिक अलग-अलग गतिविधियां निर्धारित की गई है। कार्यक्रम में बताया गया कि, बच्चों को किस तकनीक से पढ़ाया जाना है। ताकि उनके कौशल का पूरा विकास हो सके। इस मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक दिलीप मिश्रा, गोपाल प्रसाद साह, कृष्ण मोहन शर्मा सहित अन्य मौजूद थे जबकि टेक्निकल टीम के द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें