ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल के परिसर में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 110 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। जानकारी देते हुए रेफरल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि, सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह की 9 तारीख को जांच का कार्यक्रम किया जाता है। जिसमें मातृत्व योजना के तहत गर्भवती व धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। महिलाओं का वजन,ब्लड प्रेशर, एचआईवी, ब्लड शुगर के साथ-साथ अन्य जरूरी जांच की गई। स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि,
इस दौरान महिला स्वास्थ्य कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा परिवार नियोजन के तरीकों से भी महिलाओं को अवगत कराया गया। वैसी गर्भवती महिलाओं जिन्होंने जागरूकता के अभाव में कोरोना का दूसरा डोस का टीका नहीं लिया था। उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के द्वारा कोविड-19 की सुरक्षा के प्रति आवश्यक जानकारी देते हुए दूसरे दोस्त का कोविड टीकाकरण कराने की सलाह दी गई। गर्भवती महिलाओं को साफ सफाई के साथ-साथ अपनी सेहत का ख्याल रखने के बारे में जानकारी दी गई। संतुलित आहार के साथ-साथ अस्पताल में मिलने वाले आयरन एवं कैल्शियम की गोली के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। ताकि गर्भावस्था के दौरान बच्चे को कोई परेशानी ना हो।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें