ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बंधुआकुरावा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के हरकूतरी मोड़ समीप से 13 बोतल विदेशी शराब को जप्त किया है। हालांकि पुलिस को देख शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि, गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ हरकूतरी मोड़ समीप पहुंचा
था। इसी क्रम में झारखंड की तरफ से आ रही ऑटो थाना क्षेत्र के तरफ प्रवेश कर रही थी। संदेह के आधार पर वाहन को रुकवाया गया। हालांकि तब तक ऑटो चालक सहित ऑटो पर सवार लोग मौके से फरार होने में कामयाब रहे। वाहन की तलाशी लेने पर 13 बोतल विदेशी शराब जप्त की गई। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें