ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित सुखनिया पुल के समीप एक बाइक सवार ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया। घटना में 15 वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बेना मोहनपुर बाइक सवार बालक उजीफा सुखनिया पुल की तरफ जा रहा था। इसी बीच बाइक से संतुलन बिगड़ जाने के कारण खड़ी ट्रक में
उसने टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में जख्मी को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा आज का उपचार किया गया और बेहतर चिकित्सा के लिए उसे मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें