ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी चांदन मुख्य मार्ग के जमदाहा मोड़ समीप सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय शीला देवी अपने भाई मनीष मंडल के साथ बेलहर प्रखंड के तेतरिया गांव स्थित ससुराल से अपने मायके बौंसी प्रखंड स्थित गुडिया गांव जा रही थी। बताया जाता है कि, जमदाहा मोड़ समीप बाइक पर बैठी महिला को नींद की झपकी आ गई और वह
सड़क पर गिर पड़ी। जिसके कारण उनके सीने में और सर में गंभीर चोट लगी। परिजनों व अन्य लोगों के सहयोग से जख्मी महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर उत्तम कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें