ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। करंट की चपेट में आने से 2 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी चंद्रशेखर मंडल की 2 वर्षीय बच्ची मनीषा कुमारी बिजली करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बताया जा रहा है कि, उक्त गांव निवासी चंद्रशेखर मंडल के घर समीप से छत के ऊपर 11000 वोल्ट का
तार सटा हुआ था। किसी तरह बच्ची उस तार की चपेट में आ गई। जिस कारण बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा जख्मी हालत में बच्ची को रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मिथलेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए बच्चे को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें