ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के भालजोर मोड़ समीप से बौंसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 27 लीटर देसी विदेशी शराब जप्त की है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस बल को अलर्ट कर छापेमारी के लिए लगाया गया। इसी बीच भाले जोर चेक पोस्ट की ओर से बैग में शराब
लेकर एक युवक बौंसी की ओर आ रहा था। पैदल आ रहे युवक को देखकर पुलिस के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। इस बीच युवक बैग छोड़कर मौके से फरार होने में सफल रहा। जब बैग की तलाशी ली गई तो, तलाशी के क्रम में बैग से 25 लीटर देसी एवं जबकि 2 लीटर विदेशी शराब जप्त की गई है। मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं दूसरी ओर छापेमारी के दौरान 4 लीटर देसी
शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के पथरिया गांव निवासी स्वर्गीय गुरु हेंब्रम का पुत्र मटरू हेंब्रम को 4 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें