ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मंदार हिल रेलखंड पर गोड्डा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से सुखनिया पुल समीप 40 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। बताया जाता है कि गोड्डा पैसेंजर ट्रेन मंदार हिल की ओर आ रही थी। इसी बीच सुखनिया नदी पर बने रेल पुल के पास ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ति जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना थाना को दी गई।
बौंसी थाना एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से पिकअप गाड़ी के माध्यम से जख्मी व्यक्ति को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा इलाज किया गया। बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि, ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति के सिर एवं पैर में गंभीर रूप से चोट लगी है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें