ग्राम समाचार,बौंसीं,बांका। बौसी थाना क्षेत्र के रहुआ गांव में सर्पदंश से 7 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार डहुआ गांव निवासी मिराज अंसारी के पुत्र मोहम्मद असरम को जहरीले सांप ने काट लिया था। घटना के उपरांत परिजनों के द्वारा उसे उपचार के लिए नहीं ले जाकर झाड़-फूंक कराया जाने लगा। जिसकी वजह से अस्पताल आने में काफी विलंब हो गया। बताया जा रहा है कि, बालक को सांप ने संध्या करीब 5:00 बजे शुक्रवार को काटा था। परंतु एक घंटा से ज्यादा विलंब
हो जाने के के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। विलंब होने के कारण बालक की मृत्यु हो गई। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मिथिलेश कुमार के द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। मृत घोषित करने से पहले बच्चे की पूरी तरीके से जांच की गई। हालांकि मरने के बाद भी परिजनों द्वारा झाड़-फूंक कराने का प्रयास किया गया। लेकिन ग्रामीणों के समझाने के बाद शव का अंतिम संस्कार गांव के ही कब्रिस्तान के समीप कर दिया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें