ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल में सोमवार को अचानक आग लग जाने से लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया। आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार रेफरल अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से लगी कि किसी को कुछ समझ में नहीं आया। अनुमान के मुताबिक अगलगी की घटना में लगभग चार लाख से ज्यादा का नुकसान बताया जाता है। आशंका जताई जा रही है कि, शार्ट सर्किट के कारण आग एसी में लगी और देखते-देखते काले धुंऐं से पूरा ऑपरेशन थिएटर और अस्पताल परिसर भर गया। अफरातफरी के बाद अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर एवं मरीज व अन्य बाहर आ गए। दम घुटने वाले धुएं के कारण
कोई अंदर प्रवेश कर नहीं कर पा रहा था। जान जोखिम में डालकर एक्सरे के लैब टेक्नीशियन बिहारी ठाकुर, सुरक्षाकर्मी प्रीतम तिवारी, ब्रह्मदेव, राकेश कुमार और मोहम्मद गुल फराज के द्वारा आग बुझाने का काम किया गया। अंचल के दमकल कर्मियों को भी घटना की सूचना दे दी गई। सूचना मिलने के बाद अंचल से पहुंचे दमकल कर्मी और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन, बीपीएम और प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार सहित अन्य के द्वारा अस्पताल पहुंचकर ऑपरेशन थिएटर का जायजा लिया गया। अस्पताल प्रभारी डॉ संजीव कुमार, डॉ आर के सिंह, डॉक्टर पंकज कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार सहित अन्य लोगों की अस्पताल में जमा हो गए। बताया जाता है कि, अस्पताल परिसर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कोई नई नहीं है। इसके पूर्व भी कई बार शॉर्ट सर्किट से यहां आग लग चुकी है। मालूम हो कि, अस्पताल परिसर में बिजली का वायरिंग काफी पुराना है। साथ ही क्षमता से से अधिक विद्युत भार रहने के कारण अक्सर लो वोल्टेज के कारण शॉर्ट सर्किट की संभावना बनी रहती है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें