ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी बाजार के अचारज मोहल्ले में सड़क किनारे से अवैध बालू डंपिंग के मामले में खान निरीक्षक संजय प्रसाद के द्वारा बौंसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में बालू के अवैध खनन एवं भंडारण में बिशनपुर गांव के गंगा सिंह के पुत्र दीपक सिंह और बांका थाना क्षेत्र के अम्बा गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र राजू यादव को आरोपित किया गया है। बताया गया है कि, उक्त लोगों के द्वारा अचारज मोहल्ले में सड़क किनारे अवैध रूप से बालू का भंडारण
किया गया था। छापेमारी के क्रम में उक्त बालू को जप्त कर लिया गया है। बताया गया कि, 879 घन फिट बालू जप्त कर महादेव एनक्लेव प्राइवेट लिमिटेड शंकरपुर धर्म कांटा के इंचार्ज खुशवंत सिंह के जिम्मानामा पर सुरक्षित रखा गया है। बताया गया कि, जप्त बालू का खनिज मूल्य के रूप में ₹72247 खनन राजस्व की चोरी की गई है। जिसकी राशि अवैध कर्ताओं से वसूली जाएगी। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें