ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रखंड के सिकंदरपुर गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आज दूसरा दिन काफी मनोरम देखा गया। लोग भक्ति भाव में गोते लगा रहे थे। कथावाचक आचार्य अंजनी भूषण पाठक जी के द्वारा दूसरे दिन की कथा प्रसंग में शुकदेव जी महाराज तथा सूत जी के भागवत प्रवचन प्रसंग का वर्णन किया गया। साथ ही नैमिषारण्य तीर्थ स्थान के महत्व को विस्तार पूर्वक श्रद्धालुओं को वर्णन किया। आचार्य अंजनी भूषण पाठक ने कथा के दौरान श्रोताओं को ज्ञान और वैराग्य के संबंध में बताया उन्होंने बताया कि भागवत ज्ञान की कथा है जिसे हर किसी को सुनना और अनुसरण करना चाहिए, जिसके श्रवण मात्र से ही श्रद्धालु बड़े से बड़े भवसागर को पार कर जाते हैं। बताते चलें या सात दिवसीय
श्रीमद्भागवत कथा 15 मई 2022 तक चलेगी। जिसमें सुबह 8:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक तथा संध्या 7:00 से 10:30 तक कथा का आयोजन किया गया है। कथा के पश्चात प्रत्येक दिन प्रसाद का वितरण किया जाता है, प्रत्येक दिन की कथा में बाल कलाकारों के द्वारा मनोरम झांकी प्रस्तुत की जाती है इसको देखकर श्रोतागन मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। मौके पर नीरज कुमार यादव,सियाराम यादव, छेदी ठाकुर, सुबोध कापरी, बजरंगी पंडा, कमलेश शर्मा, नीतीश यादव, अनिल कापरी, बमबम कापरी, सुनील यादव, रोहित यादव, कामदेव कापरी, अनिल शर्मा, विष्णुदेव चौधरी, पुलिस यादव,सुधीर मंडल, ग्यानन्द कापरी, सोहित यादव, श्रीकांत कापरी,रूपनारायण कापरी,रामचंद्र कापरी,चंद्रशेखर सिंह, डॉ सर्वलाल ठाकुर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें