ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर एमके पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव कुमार सिंह के द्वारा पत्रकारों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ पोर्टल के पत्रकार को सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकार देश के चौथे स्तंभ हैं। इन्हें प्रतिदिन नई नई चुनौतियों का
सामना करना पड़ता है। यह अपने जीवन की खुशियों को त्याग कर जनसेवा और जनहितकारी मुद्दा को उठाकर सामने लाते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों के साथ साथ भिन्न-भिन्न अखबारों के पत्रकार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं पोर्टल के पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक मोहम्मद आफताब खां, राजस्व कर्मचारी समरजीत सिंह, सुजीत कुमार सिंह, दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे। इस मौके पर पत्रकारों ने भी अपने अपने वक्तव्य को रखा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें