ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र के ठारीहर्रा गांव में शुक्रवार को मामूली विवाद में बुजुर्ग को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। जख्मी राजेंद्र यादव ने बताया कि मेरे खेत में गांव के ही पड़ोसी के बकरी प्रवेश कर गई थी। जिससे मेरे द्वारा भगाया गया था। इसी मामले को लेकर गांव निवासी शंभू यादव और
उसका भतीजा छोटू यादव के द्वारा बकरी को मारपीट कर भगाने और भेज देने का आरोप लगाते हुए मारपीट की गई है। थाना परिसर से बुजुर्ग को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भेज दिया गया। जहां डॉक्टर ने उनका इलाज किया। बुजुर्ग ने बताया कि, मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दे दी गई है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें