Bounsi News: तीन अलग-अलग मारपीट के मामले को लेकर थाने में दिया गया आवेदन, कार्रवाई करने की लगाई गई गुहार

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के सांझोतरी गांव की महिला सुनीता देवी ने गांव के ही अवधेश यादव और सदानंद यादव पर मारपीट करने और लज्जा भंग करने का आरोप लगाते हुए बौंसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि, उसके गांव के उक्त दोनों आरोपी के द्वारा उनके रिश्तेदार पर मेरे द्वारा किए गए केस को वापस लेने की धमकी दी गई। जिस पर बताया गया कि, केस वापस नहीं लेने पर बेइज्जत करने का काम किया जाएगा। इसका विरोध करने पर लज्जा भंग करने का प्रयास किया गया। बचाने आई पुत्री रेखा कुमारी के साथ भी मारपीट का आरोप महिला ने लगाया है। वहीं थाना में कांड संख्या 97/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के निर्देश पर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर बौंसी थाना 

के ही दलिया गांव निवासी विनोद दास पिता बीरबल दास ने अपने ही बड़े भाई अशोक कुमार दास एवं उसकी पत्नी पिंकी देवी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में बताया गया है कि 2 मई सोमवार को विनोद दास अपने दुकान पर ग्राहक को सामान दे रहे थे। इसी बीच बड़ा भाई अशोक कुमार दास पिता बीरबल दास एवं उनकी पत्नी पिंकी देवी के द्वारा पूर्व के विवाद को लेकर कहासुनी करने लगे और मौका पाते ही जान मारने की नीयत से अशोक कुमार दास ने ईट पत्थर से फेंक कर मारने लगे। जिससे सर पर ईट लगने से खून से लथपथ हो गया। घटना को लेकर बौंसी थानाध्यक्ष अरविंद 

कुमार राय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज़ कर ली गयी है। जिसकी जांच की जा रही है। वही एक और मामला बौंसी थाना क्षेत्र के काजी कैरी गांव में मामूली विवाद को लेकर विधवा के साथ मारपीट का सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी स्वर्गीय इजहार काजी की पत्नी आमना खातून ने अपने गोतिया सितारू बीवी, तरन्नुम खातून, सावेद काजी सहित पांच लोगों को अभियुक्त बनाया है। आवेदन में बताया गया है कि, मामूली विवाद को लेकर इन लोगों के द्वारा मारपीट की गई है। विरोध करने पर एक अन्य महिला के साथ भी मारपीट की गई है। महिला ने बताया कि, शोरगुल होने पर आसपास के लोग दौड़े जिसके बाद झगड़ा को शांत किया गया। आवेदिका ने पुलिस से मामले की जांच की मांग की है।

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति