ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। जयपुर पुलिस ने बरहेत गांव से एक चोरी के मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। मालूम हो कि, मुकुंदा गांव में नवंबर 2021 में मणिकांत यादव के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। चोरी में अन्य सामान के साथ-साथ
एक मोबाइल भी चोरी हुई थी। जिसकी प्राथमिकी जयपुर थाना में पीड़ित ने दर्ज कराई थी। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि, चंद्र भूषण सिंह के साथ बरहेत गांव एवं थाना सरैयाहाट जिला दुमका के मुन्ना हजरा पिता दीपक हजरा के घर से चोरी की गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें