Bounsi News: मंदार हिल रेलवे स्टेशन का प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने लिया जायजा,वृक्षारोपण का दिया गया निर्देश

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित मंदार हिल रेलवे स्टेशन का रविवार को पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर एके दुबे ने दुमका भागलपुर रेल खंड के निरीक्षण के क्रम में जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मंदार हिल स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक,दो एवं बाहरी परिसर का जायजा लिया गया। प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने मंदार हिल स्टेशन का पर्यावरण एवं सौंदर्यीकरण की दृष्टिकोण से हरा-भरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि, संपूर्ण स्टेशन परिसर एवं इसके बाहरी परिसर में वृक्षारोपण किया जाए। ताकि यहां पर हरियाली बरकरार रह सके एवं पर्यावरण को 

भी लाभ मिल पाए । साथ ही स्टेशन के पूर्वी भाग में खाली पड़े मैदान पर वृक्षारोपण करने एवं प्लेटफार्म संख्या दो पर जो पौधे मर गए हैं, उन्हें पुनः लगाने का निर्देश दिया गया। यह भी कहा गया कि, मंदार हिल रेलवे स्टेशन पर्यटन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है। जिस कारण से यहां पर वृक्षारोपण लगाने का अभियान चलाया जाएगा। बताया गया कि, जून महीने में वृक्षारोपण बृहद पैमाने पर अभियान चलाकर कराया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से सीनियर डीएन नीरज कुमार वर्मा, सहायक अभियंता उज्जवल कुमार, आई ओ डब्ल्यू अनिल कुमार सहित अन्य रेलवे पदाधिकारी उपस्थित थे। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति