ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी मुख्य बाजार स्थित डाकघर का भागलपुर मंडल के डाक अधीक्षक आर पी प्रसाद ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। बताया गया कि, डाकघर में आम लोगों की सुविधा के लिए जल्द ही आधार कार्ड बनाने का कार्य पुनः आरंभ किया जाएगा। जिसके लिए पहल की जा रही है। निरीक्षण के दौरान डाक अधीक्षक ने डाकघर के हर काउंटर का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कई दिशा निर्देश जारी किए। साथ ही उन्होंने कहा कि, डाक विभाग के कर्मचारियों एवं डाकपालों को जन कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक प्रचार
प्रसार को लेकर निर्देशित किया गया है। कहा गया कि, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई भी की जाएगी। बताया गया कि, डाक विभाग के द्वारा गांव-गांव घर-घर जाकर सेविंग बैंक अकाउंट एवं सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। डाकघर को बैंक की भांति हाईटेक किया जा रहा है। डाकघर में खाता खोलते समय ग्राहकों को एटीएम कार्ड भी दी जा रही है। जिसके द्वारा किसी भी बैंक के एटीएम से बिना शुल्क के कार्ड धारी रुपए की निकासी आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा डाकघर में एनईएफटी सहित कई प्रकार की सुविधा शुरू की गई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पोस्ट मास्टर किशोर कुमार, कलर्स मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें