ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी सबलपुर मुख्य मार्ग के जैन मंदिर समय दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मृत्यु हो गई। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि घटनास्थल पर दोनों बाइक की ट्रैक्टर से टक्कर हो जाती। लेकिन ट्रैक्टर चालक के द्वारा बाइक सवार को बड़ी मशक्कत से बचाया गया। हालांकि इस चक्कर में ट्रैक्टर ने वहां के एक महादलित के मकान को तोड़ दिया। महादलित परिवार भी घटना में बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार अद्वैत मिशन हाई स्कूल से सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा देकर शिशु विद्या मंदिर के छात्र बौंसी बाजार के निवासी सुधांशु, वीर कुमार और आर्यन कुमार बाइक से बौंसी की ओर आ रहे थे। जबकि विपरीत दिशा से सीमेंट व अन्य सामान से लदा ट्रैक्टर गज्जर गांव की ओर जा रहा था।
इसके ठीक पीछे अमरबढेत गांव निवासी सफीक अंसारी और आजम अंसारी भी बाइक से जा रहे थे। दोनों बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद दोनों बाइक सवार ट्रैक्टर के बगल से निकलने का प्रयास किए। तब तक दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। पांचों जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा एवं डॉक्टर उत्तम कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से इलाज करने के बाद गंभीर रूप से जख्मी मोहम्मद आजम और सुधांशु को भागलपुर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि मोहम्मद आजम की रास्ते में मायागंज ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि मोहम्मद आजम दिल्ली में रह कर आईएएस की तैयारी कर रहे थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें