ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में जमीनी विवाद से जुड़े कई मामलों का निष्पादन किया गया। अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता और थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन हुआ और जमीन विवाद से जुड़े मामलों का निष्पादन किया गया। अंचलाधिकारी विजय कुमार
गुप्ता ने बताया कि, पूर्व के जमीन विवाद से जुड़े दो मामलों का निष्पादन किया गया है। जबकि जमीन विवाद से जुड़े अन्य मामलों के निष्पादन के लिए फरियादियों को अगले शनिवार की तिथि को बुलाया गया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से बौंसी थाना के एसआई राजेश सिंह, ज्योति कुमारी, पूर्णिया के सतीश मिश्रा, अवधेश यादव, मनोज मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें