Bounsi News: विवाहिता की मौत के मामले में पिता ने दमाद सहित तीन के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सांगा गांव की विवाहिता महिला की मृत्यु के मामले में पिता के द्वारा दामाद सहित अन्य 3 पर नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मालूम हो कि, 2 दिन पूर्व सांगा गांव की चांदनी देवी के द्वारा घर के छप्पर में रस्सी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई थी। जिसकी भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जानकारी मिलने के बाद झारखंड के हंसडीहा थाना अंतर्गत पगवाड़ा गांव निवासी मृतका चांदनी देवी के पिता कारू दास ने बौंसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि, 5 साल पूर्व उसकी पुत्री की शादी 

सांगा गांव निवासी बलदेव दास के पुत्र चंदन दास से हुई थी। शादी के 6 माह के बाद से ही ससुराल पक्ष के द्वारा रुपए की मांग की जा रही थी और प्रताड़ित किया जा रहा था। बताया गया कि, पुत्री को 16 तारीख को दामाद और समधन रजनी देवी के द्वारा विदा कर ले जाया गया। इस बीच 17 तारीख को उसे जानकारी मिली कि उसकी पुत्री का मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है। जब तक वह अस्पताल पहुंचा उसकी पुत्री की मृत्यु हो चुकी थी। पिता ने दामाद और समधन पर पुत्री का गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ने मामले की पड़ताल आरंभ कर दी है। 

कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति