ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनियारपुर में अवस्थित महर्षि मेंही आश्रम में आयोजित चार दिवसीय सद्गुरु ज्ञान महोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया। चार दिवसीय सत्संग कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से संतमत के साधु संत और अनुयायियों ने पहुंचकर गुरु पद पर आसीन महर्षि स्वामी चतुरानन जी महाराज के प्रवचन को सुनकर लाभ उठाया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अनुभवानंद बाबा ने बताया कि, मंगलवार के दिन ही संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज ने महापरिनिर्वाण को प्राप्त किया था। साथ ही संत शाही स्वामी जी महाराज का शताब्दी जयंती भी मंगलवार को ही है। इस मौके पर मुख्य रूप से 5,6 और 7 नवंबर 2022 को मनियारपुर आश्रम में
होने वाले संतमत महाधिवेशन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई और विशाल जुलूस निकालकर सभा स्थल पर संकल्प ध्वज को गाढ़ा गया। कार्यक्रम को लेकर आश्रम परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। साथ ही परिसर में ही विशाल मंच बनाया गया था। जहां आश्रम के वर्तमान गुरु पद पर आसीन स्वामी चतुरानंद महाराज के साथ दर्जनों साधु-संत विराजमान थे। इस अवसर पर अखिल भारतीय साधु महासभा के अध्यक्ष रामलाल ब्रह्मचारी, स्वामी प्रेमानंद स्वामी दयानंद, भक्तानंद, लालानंद, भगवतानंद जी महाराज एवं संतमत के श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आए साधु महात्मा एवं सत्संग प्रेमियों ने भाग लिया। यज्ञ की सफलता हेतु अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के सभी सदस्यों ने सहयोग करने की अपील की।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें