ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता निरंजन कुमार के आवेदन पर बिजली चोरी की प्राथमिकी बौंसी थाने में दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि, विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए लगातार टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में श्याम बाजार समीप धरासन गांव में सुखदेव राय के पुत्र अनिल राय के द्वारा बिजली चोरी
करते हुए पाया गया था। बताया गया कि, पूर्व का ₹17210 बकाया था। जिसके बाद इनकी बिजली काट दी गई थी। इसके बावजूद भी गलत तरीके से विद्युत चोरी का उपयोग किया जा रहा था। जिससे विभाग को ₹3154 का नुकसान हुआ है। जिसको लेकर कनीय अभियंता निरंजन कुमार ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कुमार चंदन ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें