ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। अक्षय तृतीया को लेकर मंगलवार को मंदार के तराई में अवस्थित ऐतिहासिक पापहरणी सरोवर में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। तड़के सुबह से ही यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ आनी आरंभ हो गई। सरोवर में स्नान करने के उपरांत श्रद्धालुओं ने अष्ट कमल लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं दूसरी ओर ऐतिहासिक मधुसूदन मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना करने का
सिलसिला शुरू हुआ। वह देर तक जारी रहा। मालूम हो कि, अक्षय तृतीया को शुभ दिन माना जाता है। इस दिन लोग सोने चांदी का आभूषण खरीदते हैं और मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान ही करते हैं। मालूम हो कि, कोरोना काल के 2 वर्ष बाद अक्षय तृतीया के मौके पर स्नान करने और पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ विभिन्न मंदिरों के अलावा धार्मिक मान्यता वाले सरोवर में स्नान करने के लिए उमड़ी है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें