ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा प्रखंड सभागार में चल रहे सात दिवसीय प्रशिक्षण में दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रखंड क्षेत्र के चयन 30 राजमिस्त्री को आपदा प्रबंधन विभाग पटना से आए इंजीनियरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन भिन्न-भिन्न तरह की बातों की जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से छड़ में जंक लगने से बचाने के लिए कवर ब्लॉक का इस्तेमाल करने, साथ ही मॉडल भवन में खुला नीव के तीनों प्रकार के बारे में जैसे ईंट, पिलर नीव, आरसीसी पिलर नीव एवं दीवार के नीचे लगातार नीव का अभ्यास कराया गया। ट्रेनर कुमार सौरभ ने बताया
कि, इस प्रशिक्षण में एक छड़ से तीनतल्ला तक मकान बांका जिला में बनाया जा सकता है। क्योंकि बांका जिला भूकंप जोन 4 में है। इस को ध्यान में रखते हुए मसाला अनुपात के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में 7 दिन तक बिहार में आने वाले मुख्यतः तीनों तरह के आपदा जैसे की बाढ़, भूकंप एवं आंधी तीनों से मकान कैसे सुरक्षित रहे इसके बारे में वर्ग कक्ष में चित्र दिखाकर एवं उसी चित्र का अभ्यास कराकर अनुभवी राजमिस्त्री को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में पटना के प्रशिक्षक प्रभारी आशीष रंजन, इंजीनियर कुमार सौरभ एवं मास्टर ट्रेनर उमाकांत यादव के अलावा विभिन्न गांव से 30 राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्राप्त करने का काम कर रहे हैं।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें