ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के निर्देश पर शराब के मामले के अभियुक्त को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत भिलाई नगर से गिरफ्तार कर शनिवार को बांका जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष से ने बताया कि, कांड के अनुसंधानकर्ता मनोरंजन कुमार एवं मनिंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा सेक्टर 7 के स्टील कंपनी ए के क्वाटर संख्या 546 से बौंसी थाना कांड संख्या 170/21 के अभियुक्त ट्रक मालिक जावेद अहमद, पिता मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार
किया गया है। मालूम हो कि, 5 अगस्त 2021 को उत्पाद विभाग के एसआई प्रमोद कुमार के द्वारा बौंसी थाना क्षेत्र के गुरुधाम समीप से 262 कार्टून के साथ 6 चक्का वाले ट्रक को जप्त किया गया था। जिसमें 2 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई थी। परन्तु उक्त आरोपी फरार चल रहा था। जिसे पुलिस के द्वारा छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अंतर्गत भिलाई नगर से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसका रेफरल अस्पताल में कोरोना जांच कराने के बाद पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेजा गया है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें