ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। लगभग 1 माह से ज्यादा समय तक बंद पड़े मंदार स्थित आकाशीय रज्जू का परिचालन गुरुवार को विधिवत आरंभ कर दिया गया। आकाशीय रज्जु के आरंभ होने से कर्मियों के साथ-साथ मंदार तराई व आसपास के इलाकों के छोटे छोटे व्यवसाय करने वाले के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है। रोपवे बंद रहने से सैलानियों की संख्या में कमी आ गई थी। गुरुवार को रोपवे आरंभ होने के बाद करीब 200 से ज्यादा सैलानियों ने इसके जरिए मंदार का भ्रमण किया। अनुमान के मुताबिक रोपवे परिचालन शुरू होने से गुरुवार को करीब ₹25000 कि
आय पर्यटन विभाग को प्राप्त हुई। मालूम हो कि, झारखंड के त्रिकूट पर्वत में रोपवे हादसे के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से 13 अप्रैल से ही मंदार रोपवे का परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। बताया गया था कि, पर्याप्त संख्या में मेंटेनेंस कर्मी नहीं होने के कारण रोपवे को चलाना मुश्किल हो रहा था। सूत्रों के मुताबिक राइट्स के द्वारा आरआरपीएल का बकाया रुपए का भुगतान नहीं करने पर आरआरपीएल के द्वारा मेंटेनेंस कर्मी को नहीं भेजा गया था। जिसकी वजह से रोपवे मैनेजर के द्वारा इसके परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। बकाया रुपए की पुष्टि आरआरपीएल की स्कुटीव डायरेक्टर ने भी की थी।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें