ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बांका जिला अंतर्गत पड़ने वाले भलजोर तक के सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराने का काम किया जा रहा है। बौंसी बाजार के मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने के उपरांत, अब अंचल अमीन अविनाश कुमार के द्वारा अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता के निर्देश पर श्याम बाजार के मुख्य बाजार की मापी कराई जा रही है। मालूम हो कि, जिन लोगों ने सरकार की जमीन को अतिक्रमण कर अपना मकान,दुकान या अन्य व्यवसाय कर
लिया है। उन सभी अतिक्रमित जगहों को खाली कराया जा रहा है। अंचलाधिकारी ने बताया कि, जो लोग अपनी मर्जी से जगह खाली कर देंगे, तो उन पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाएगी। सरकारी स्तर पर अतिक्रमण हटाने पर ऐसे लोगों से जुर्माना भी वसूला जाएगा। बाजार में सड़क की मापी को देख कर स्थानीय अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ लोगों ने तो धीरे-धीरे अतिक्रमण हटाना आरंभ भी कर दिया है। मालूम हो कि, बौंसी बाजार में अतिक्रमण हटाने का काम पूरी तरह किया जा चुका है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें