ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। मंदार तराई में अवस्थित पापहरणी सरोवर के जल को स्वच्छ और निर्मल बनाने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। मालूम हो कि, यहां बने आउटलेट से पानी सरोवर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। इसके लिए नए सिरे से आउटलेट को बनाने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पहले से बने आउटलेट का निर्माण नए सिरे से कराया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन लाल ने बताया कि, आउटलेट निर्माण में अधिक राशि खर्च ना हो और नए बनाए
गए पर्यटन विभाग के स्ट्रक्चर के साथ कोई छेड़छाड़ ना किया जाए। इसके लिए होरिजेंटल ड्रिलिंग मशीन पटना से मंगाई जा रही है। 1 सप्ताह के अंदर यह मशीन पापहरणी सरोवर पहुंच जाएगी। बताया जाता है कि, ड्रिलिंग तरीके से आउटलेट का निर्माण किया जाएगा। जिसमें अधिक मजदूर भी नहीं लगेंगे और राशि भी कम खर्च होगी। जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता ने बताया कि, होरिजेंटल ड्रिलिंग मशीन काम आसान कर देगी और आउटलेट का काम पूरा होने के बाद बारिश के दिनों में इनलेट के लिए जब पर्वत व आसपास का पानी सरोवर में प्रवेश करेगा तो आउटलेट के जरिए गंदा पानी ओवरफ्लो होकर बाहर निकलना आराम हो जाएगा और पानी साफ हो जाएगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें