ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी पुलिस के द्वारा पैसे ठगी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी थाना क्षेत्र के मलैया गांव निवासी हुरो भोक्ता का पुत्र योगेंद्र भोक्ता को ठगी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मालूम हो कि युवक पर बाराहाट थाना क्षेत्र के देघरा निवासी चंदन राय ने गत फरवरी माह में ₹11000 नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर लेने के
आरोप में बौसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक योगेंद्र भोक्ता की तलाश में थी। इसी क्रम में योगेंद्र भोक्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि, आरोपित युवक पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का केस दर्ज है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें