ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। प्रेमिका की शादी कहीं और लगने से प्रेमी के द्वारा कीटनाशक खा लेने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पंजवारा थाना क्षेत्र के छोटी मोहनी गांव का एक युवक प्रेम प्रसंग में कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद मकसूद का 22 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तौसीफ का गांव के ही किसी युवती
से प्रेम प्रसंग था। बताया जा रहा है कि, युवती की शादी लग चुकी है। जिसकी सूचना मिलने पर युवक के द्वारा चूहा मारने की दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। जानकारी मिलने पर अन्य युवकों के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया गय जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा उपचार किया गया। युवक की स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए युवक को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें