ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के बहिचा गांव से नाबालिक लड़की के अपहरण करने का मामला सामने आया है। मामले में अपहृत नाबालिक लड़की के पिता ने बौंसी थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया है कि, 16 मई की संध्या में उनकी 14 वर्षीय पुत्री शौच के लिए गई थी। शौच के उपरांत जब पुत्री वापस लौट कर नहीं आई तो, परिजनों के द्वारा लगातार खोजबीन करने प्रारंभ कर दी
गई। लगातार खोजबीन करने के उपरांत पता चला कि, गांव के ही मदन मंडल का पुत्र नीतीश कुमार के द्वारा बहला-फुसलाकर पुत्री का अपहरण कर लिया गया है। पिता ने मामले में उक्त युवक सहित उसके पिता और मां रेखा देवी को भी आरोपित करते हुए नामजद अभियुक्त बनाया है। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें