ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित भालजोर बॉर्डर समीप जंगल से अज्ञात चोरों के द्वारा एक बाइक चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के देवघर निवासी सुशील फलाहारी के पुत्र दीपक कुमार फलाहारी देवघर से बेलपत्र तोड़ने के लिए भालजोर के जंगलों में आए थे। बताया जाता है कि, उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को भालजोर के जंगल समीप खड़ी कर जंगल के
अंदर बेलपत्र तोड़ने गए थे। इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई। जब वे बेलपत्र तोड़कर अपनी मोटरसाइकिल के पास आए तो देखा कि मोटरसाइकिल नहीं है। अज्ञात चोरों के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी। इस बाबत दीपक कुमार फलाहारी ने बौंसी थाने में आवेदन देकर पुलिस से मोटरसाइकिल बरामद करने की गुहार लगाई है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें