ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में गुरुवार को दोपहर बाद झमाझम बारिश और तेज हवा से तपती गर्मी में लोगों ने राहत की सांस ली। मालूम हो कि गुरुवार को भी दोपहर में पारा 41 डिग्री सेल्सियस के आस पास था। जिसके कारण दिनभर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। दोपहर 4:00 बजे के बाद पूरा आसमान काले काले बादलों से घिर गया और देखते देखते ही तेज हवा के साथ बारिश आरंभ हो गई। हालांकि आंधी पानी की वजह से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हुई।
मिली जानकारी के अनुसार 33 केवीए में खराबी आ जाने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है। आम की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। तेज हवा के कारण आम टूट कर जमीन पर गिर पड़े। साथ ही कई जगहों पर शादी विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए लगाए गए पंडाल भी उजड़ जाने की सूचना मिली है। मालूम हो कि, प्रचंड गर्मी से पूरा क्षेत्र 1 महीने से तप रहा था। तीखी धूप व गर्म हवा के कारण लोगों को राहत नहीं मिल पा रही थी। लू के मरीज भी अस्पताल में आने आरंभ हो गए थे। हालांकि बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें