ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के सिकंदरपुर ग्राम में आज कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया गया। सुबह 8:00 बजे गांव की महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। बताते चलें कि भव्य कलश यात्रा सिकंदरपुर कथा पंडाल से होते हुए प्रखंड के सुप्रसिद्ध शिव मंदिर पिपेश्वरनाथ धाम स्थित शिवगंगा गई, जहां पूर्ण वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश को भरा गया। उसके उपरांत भव्य कलश यात्रा श्यामबाजार से पांडेजान होते हुए कथा पंडाल सिकंदरपुर आयी, जहां कलश यात्रा पूर्ण हुआ। इस कलश
यात्रा में काफी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। जिसमें झांकी के रूप में कई बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। विशेषकर इस झांकी में बाल कलाकारों ने शिव-पार्वती ,राधे-कृष्ण, सीता-राम, हनुमान जी के साथ-साथ अन्य भूत-प्रेत-गणों की मनोरम प्रस्तुति दी। उसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने विधिवत प्रसाद ग्रहण किया। बताते चलें यह सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा दिनांक 09 मई 2022 से 15 मई 2022 तक चलेगी। जिसमें कथावाचक अचार्य अंजनी शरण महाराज के द्वारा लोगों को भागवत कथा श्रवण करने का लाभ मिलेगा।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें