ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड स्थित परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बौंसी के प्रांगण में विभागीय वक्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम भागलपुर विभाग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भागलपुर विभाग के विभाग प्रमुख विनोद कुमार, चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर बांका के प्रधानाचार्य मिथिलेश ठाकुर, स्थानीय प्रबंधन समिति के सचिव राजीव कुमार सिंह, सह सचिव गोपाल चौधरी, कोषाध्यक्ष जालंधर हरिजन, अभिभावक प्रतिनिधि अनीता झा, सदस्या प्रेमारानी राय, पत्रकार उद्देश्य रवि, सीएम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य शशि भूषण खड़गहा एवं प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में कुल 19 विद्यालयों से 23 प्रतिभागी आचार्य एवं आचार्या ने पांच विषयों पर प्रस्तुति दी। प्रथम विषय 1857 के पूर्व का काल में प्रथम स्थान पर शैलेंद्र कुमार तिवारी आनंद राम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर रहे। वहीं दूसरे स्थान पर माला कुमारी परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बौंसी एवं तृतीय स्थान पर शशिकांत गुप्ता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नरगाकोठी भागलपुर रहे। द्वितीय विषय 1857 का स्वतंत्रता संग्राम में प्रथम स्थान पर निकेश
कुमार सिंह परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बौंसी रहे। वहीं दूसरे स्थान पर विनय कुमार सिंह चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर बांका एवं तृतीय स्थान पर कल्याणी शाह सरस्वती विद्या मंदिर परबत्ती भागलपुर रहीं। वहीं तृतीय विषय 1857 से 1855 ईसाकाल में प्रथम स्थान पर उत्तम कुमार मिश्र सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नरगाकोठी भागलपुर, द्वितीय स्थान पर शिवदानी मंडल सरस्वती शिशु मंदिर सुईया, तृतीय स्थान पर चंद्रशेखर राणा सरस्वती शिशु मंदिर अमरपुर रहे। वहीं चौथे विषय 1855 से 1947 ईस्वी का काल में प्रथम स्थान पर अवधेश भारती सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी भागलपुर, द्वितीय स्थान पर मुकेश कुमार सरस्वती शिशु मंदिर पुंसिया रहे। वहीं पांचवें विषय अहिंसा आंदोलन में प्रथम स्थान पर सोनी कुमारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परबत्ती भागलपुर, द्वितीय स्थान पर नरेंद्र कुमार संत चेतन हरि सरस्वती विद्या मंदिर सतघरा एवं तृतीय स्थान पर अरविंद सिंह सरस्वती विद्या मंदिर पकरतल्ला कहलगांव रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम प्रमुख अंजनी कुमार तथा प्रमुख निकेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को सहभागिता पत्र दिया गया।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें