ग्राम समाचार,चांदन,बांका। कटोरिया थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है / जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर कटोरिया प्रखंड के कढोन गांव के अंकित कुमार उम्र 7 वर्ष मकान के छत पर अपने साथियों के साथ खेल रहा था। और खेल खेल के दौरान अंकित कुमार अचानक छत से जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरते ही अंकित बेहोश
हो गया। गिरने की आवाज़ सुनकर पास के मकान में काम कर रहे परिजन मोसेरा भाई सुरज कुमार दोड़कर आया और बेहोश पड़े अंकित को उठाकर किसी तरह होश में लाकर आनन-फानन में कटोरिया हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ विनोद कुमार द्वारा जांच कर बच्चे को उपचार किया। वहीं उपचार कर प्रभारी चिकित्सक विनोद कुमार ने बताया कि बच्चे के माथे पर हल्के फुल्के छोटे आकर जख्मी हो गए था, परंतु इलाज के बाद बच्चा ख़तरे से बाहर है।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें