ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विद्युत चोरी में अंकुश लगाने के लिए विद्युत विभाग अलग-अलग जगहों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर नकेल कस रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार 12 मई को दोपहर 1 बजे के करीब विद्युत विभाग के विद्युत कनीय अभियंता रवि राज कुमार मानव दल दिनेश यादव विद्युत बिलिंग सुपरवाइजर राजेश कुमार यादव टीम गठित कर चांदन थाना के कोरिया गांव तुरी टोला पहुंचा देखा कि अनिल तूरी पिताश्री कार्तिक तूरी के घर में तरीके से l&t विद्युत तार जोड़कर घर में ऊर्जा खपत कर रहे थे जिससे एसबीपीडीसीएल का
लगभग ₹4213 की ऊर्जा चोरी किया गया है। वहीं दूसरी और प्रभात यादव पिता देव नारायण यादव ग्राम दूरगुनिया निवासी के परिसर में एलटी तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा खपत कर रहे थे जिससे एस बी पी डी सी एल का₹8568 का विद्युत उर्जा चोरी किया गया था। जिसे देखते हुए विद्युत कनिय अभियंता रवि राज कुमार ने उपरोक्त दोनों उपभोक्ता के विरुद्ध चांदन थाना में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत के तहत मामला दर्ज करा कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। जिससे अवैध तरीके से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें