ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन थाना के गौरीपुर गांव से एक बड़ी घटना सामने आई है बताया गया कि पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की गई जिसमें एक व्यक्ति घायल होने की बात सामने आ रही है स्थानीय लोगों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 8 बजे गौरीपुर निवासी गुरुदयाल सिंह पिता भरत सिंह व इनके चचेरे भाई आनंदी सिंह पिता संतु सिंह दोनों मिलकर मुकेश सिंह पिता अवधेश सिंह के घर पहुंचा और कहने लगा कि तुम्हारे कारण मैं जेल गया था जिसमें मुझे ₹25000 खर्च हुई है वो खर्च हमें दे दो नहीं तो जान मार
कर फेंक देंगे इसी बात को लेकर कहासुनी होते होते विवाद में बदल गया और गुरदयाल सिंह व आंनदी सिंह पिता संतू सिंह ने मिलकर ईंट चलाकर मुकेश सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे परिजनों ने घायल मुकेश सिंह को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा ने उपचार करते हुए चांदन थाना को सूचित कर घायल युवक को उपचार किया गया। इधर थानाध्यक्ष नसीम खान ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुई है आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें