ग्राम समाचार,चांदन,बांका। भैरोगंज सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग स्थित वारणे पावर हाउस के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाईक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया।जानकारी के अनुसार आनंदपुर ओपी क्षेत्र के अमजोरा गांव निवासी प्रमोद दास उर्फ़ कामेश्वर दास पिता स्व०झब्बू दास बाईक से ससुराल लालपुर जा रहा था।जाने के दौरान साऊथ वारणे पावर हाउस के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनार लगे पेड़ से टकरा कर
गंभीर रुप से जख्मी हो गया।जख्मी कामेश्वर दास को परिजनों ने आनन-फानन में नीजी क्लिनिक में इलाज कराया। नाजुक स्थिति को देखते हुए परिजनों ने बेहतर उपचार के लिए पटना ले जाया गया है। बाईक की गति तेज होने की वजह से दुर्घटना की बात स्थानीय लोग बता रहे हैं। यह बता रहे हैं कि युवक शराब के नशे में चूर था।इस संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया घटना की जानकारी नही है।
उमाकान्त साह,ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें