ग्राम समाचार,चांदन,बांका। मंगलवार संध्या 8 बजे के करीब आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिमुलतला कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित दक्षिणी बार ने पैक्स भवन के समीप एक बाइक सवार युवक को अज्ञात ऑटो चालक ने टक्कर मारकर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया. सूत्रों के अनुसार बाइक सवार युवक आनंदपुर ओपी के भैरोपुर गांव निवासी अपने ससुराल लालपुर से आ रहा था. इसी क्रम में कटोरिया की ओर से
आ रहे एक बिना लाइट वाला ऑटो चालक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह से जख्मी हो गया एवं बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. घटना को अंजाम देखकर ऑटो चालक मौका देखते ही ऑटो लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर आनंदपुर ओपी के गश्ती वाहन में एएसआई श्याम जी रजक व पुलिस बल के द्वारा घायल युवक को इलाज हेतु परिजन को सौंप दिया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें