ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सोमवार 9 मई के शुभ मुहूर्त के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी वारणे पंचायत के मथडीह गांव में गोबिंद यादव के द्वारा गृह प्रवेश व महावीर स्वामी की प्रतिमा स्थापित को लेकर तीन दिवसीय सुंदर कांड ज्ञान यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इस संबंध में आयोजक गोबिंद यादव ने बताया बाबा बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठान को लेकर सोमवार को लालपुर नदी से भैरोगंज बाजार होते हुए मथडीह गांव तक दर्जनों महिलाएं व बच्चियों ने पैदल कलश यात्रा
निकाली। इस कलश यात्रा के अवसर पर कथावाचक पंडित बमबम प्रसाद पांडेय ने बताया कि मंगलवार 10 मई सुंदर कांड,बुधवार 11मई को रामायण कथा तथा गुरूवार 12 को यज्ञ समापन समारोह कि जाएगी। तथा आयोजित अनुष्ठान गृह स्वामी गोविंद यादव की ओर से बाबा बजरंगी की प्राण प्रतिष्ठान कर गृह प्रवेश किया जाएगा।इस अनुष्ठान को सफल एवं प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में पुरोहित कोशल पांडेय के मुखारविंद से वेदिक मंत्र द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें