ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आंनदपुर ओपी क्षेत्र के उत्तरी वारने पंचायत के नरायणडीह गांव के एक आरोपी वृद्ध शंकर दास को बुधवार 18 मई को भेजने का मामला सामने आया। पुलिस सुत्रों के अनुसार बिते सोमवार रात्रि को नरायणडीह गांव में आरोपी शंकर दास व इनके चचरे भाई बरजू दास पिता स्वर्गीय खिरो दास के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों के जम कर मार पीट हुई थी और मारपीट के क्रम बरजू दास बुरी तरह से जख्मी हो गया था। जिसकी सुचना पर आंनदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पुलिस बल के सहयोग से घायल बरजू दास के बयान पर आरोपी शंकर दास मथुरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया।जिसे आगे कार्रवाई करते हुए बुधवार को बांका जेल भेज दिया। वहीं दूसरी
ओर जख्मी बरजू दास की पत्नी ने बताई है कि।मेरे पति बरजू दास अक्सर दारू पीकर शराब के नशे में मारपीट करते रहता था।उसी प्रकार सोमवार देर शाम को शराब के नशे मार पीट कर रहा था। इसी बीच बचाव में आए शंकर दास और मेरे पति बरजू दास मारपीट हो गई।दुसरी आरोपी शंकर दास की पत्नी व बेटी ने बताई कि मेरे पति बेकसूर है इन्हें झूठ मूठ में फंसा कर जेल भेज दिया है। जबकि जख्मी बिरजू दास नशे की हालत थे और अपने के साथ मार पीट कर रहा था। हल्ला सुन कर गांव के कई लोग दोड़ गया। समझा बुझाकर मेरे पति शंकर दास घर चला आया।जिसे साजिश के तहत फंसा कर मेरे पति को जेल भेज दिया गया है। वहीं दूसरी गंभीर रूप में जख्मी बरजू दास पिता स्वर्गीय खिरो दास देवघर में इलाज चल रहा है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें